अवैध हथियार के साथ संदिग्ध युवक दबोचा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।कोतवाली रुद्रपुर की चौकी रम्पुरा पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार (पोनियां) के साथ दबोच लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चौकी रम्पुरा की टीम रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान किच्छा रोड पर पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। युवक ने पुलिस को देखते ही छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने युवक के पास से तलाशी लेने पर अवैध हथियार यानी पोनियां बरामद की। इसके बाद युवक को कोतवाली रुद्रपुर लेकर जाकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे यह पोनियां पहाड़गंज क्षेत्र में पड़ी मिली। हालांकि, पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि बरामद हथियार वास्तव में कहाँ से और किससे प्राप्त हुए थे। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली, थाना शीशगढ़ का निवासी है। सूत्रें के अनुसार, वह रुद्रपुर में पहले ठेकेदारी का काम करता था। पुलिस उसके शहर में आने और अवैध हथियार रखने के उद्देश्य की जांच कर रही है।पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारीयों ने बताया कि इस तरह की लगातार गश्त और सतर्कता से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिल रही है।
