एसएसपी ने किसान आत्महत्या प्रकरण में थानाध्यक्ष और दरोगा को किया निलंबित
मामले में लापरवाही बरतने पर पूरी चौकी लाइन हाजिर, मामले में की कार्रवाई जांच शुरू
रुद्रपुर/काशीपुर (उद संवाददाता) । जिले के काशीपुर अंतर्गत पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल में खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक किसान ने मौत को गले लगाने से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट के जरिए करोड़ों की ठगी और पुलिस की अनदेखी का जो कच्चा चिट्ठा खोला, उसने महकमे में हड़कंप मचा दिया। मामले की गंभीरता और पुलिस की घोर लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अनुशासन का डंडा चलाते हुए आईटीआई थाना प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है, जबकि पूरी पैगा चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है। शनिवार देर रात हल्द्वानी के एक होटल में सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से ठीक पहले सुखवंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार उन लोगों को ठहराया जिन्होंने उसके साथ करोड़ों की ठगी की थी। किसान का आरोप था कि वह न्याय के लिए आईटीआई थाने और पैगा चौकी के चक्कर काट-काट कर थक चुका था, लेकिन आरोपियों के रसूख के आगे पुलिस ने उसकी शिकायतों को कूड़ेदान में डाल दिया। सुसाइड नोट में पुलिस की इसी उदासीनता और आरोपियों के साथ मिलीभगत का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने साफ कहा कि पीड़ित को न्याय न देना और कर्तव्य के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। घटनाक्रम में पैगा चौकी की भूमिका सबसे अधिक सवालों के घेरे में थी। एसएसपी ने कड़ा फैसला लेते हुए चौकी के प्रभारी सहित वहां तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार,अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटी,आरक्षी भूपेन्द्र सिंह,आरक्षी दिनेश तिवारी,आरक्षी सुरेश चन्द्र, आरक्षी योगेश चौधरी,आरक्षी राजेन्द्र गिरी,आरक्षी दीपक प्रसाद,आरक्षी संजय कुमार आदि शामिल हैं। इस बड़ी कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस अब उन ठगों की तलाश में भी जुट गई है, जिनका नाम किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिया है।
