लाखों की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। पुलिस ने नशे के काले कारोबार में लिप्त एक नशा तस्कर को 82 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्ी देवभूमि मिशन को साकार करने हेतु डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास चौकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 आर 6945 को रोककर चौक किये जाने पर उस पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्र में स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता मंजीत सिंह पुत्र सन्तोख कौर निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर बताया। उसने बताया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचने की फिराक में था। पुलिस नके अनुसार मंजीत सिंह के विरूद्ध पूर्व में जनपद पिथौरागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत है, जिसमें वह जेल जा चुका है। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 82 लाख 50 हजार बताई जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 दिलीप कुमार, का0 भानु प्रताप, सुरेन्द्र व प्रेम प्रकाश शामिल थे।
