January 21, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

एसआईटी ने तीन दरोगा और एक एएसआई को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

हल्द्वानी। सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने तीन दरोगा और एक अपर सहायक दरोगा को नोटिस जारी किया है। इन सभी से इस केस के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा एसआईटी ने धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए कुछ बैंकों को भी नोटिस जारी किया है। ताकि बैंक में हुए लेनदेन आदि की सच्चाई सामने लाई जा सके। इस प्रकरण में एसआईटी बीते चार दिनों से जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता आईजी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि अब तक इस मामले में एसआईटी ने कई स्तरों पर जांच की है। आत्महत्या का मुकदमा आईटीआई थाने से काठगोदाम थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। कई तरह के दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं जिनका गहन परीक्षण कराया जा रहा है। इस प्रकरण में अब तक सोशल मीडिया पर जो बातें और तथ्य सामने आए हैं, उनकी अलग से जांच की जा रही है। एसआई कुंदन सिंह रौतेला की एसीआर वायरल होने के मामले में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। पूरे प्रकरण में आत्महत्या के अलावा एक धोखाधड़ी का मामला भी है। इसमें करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आ रही है। इसकी जांच के लिए सुखवंत सिंह और दूसरे पक्ष के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। इसके लिए बैंकों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रकरण की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है। एसआईटी जल्द ही नतीजे पर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *