एसआईटी ने उर्मिला से की पूछताछ : मेरे पास जो भी साक्ष्य थे, उन्हें टीम को सौंप दिया ,अंकिता भंडारी पूरे देश की बेटी है, वह अंकिता को न्याय दिलाकर रहेंगी
हरिद्वार। अंकिता भंडारी मामले में सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने पर बृहस्पतिवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर एसआईटी के सामने पेश हुईं। टीम ने करीब सवा छह घंटे तक उर्मिला से पूछताछ की। इससे पहले मीडिया के सामने उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने की बात कही। बृहस्पतिवार की दोपहर उर्मिला सनावर एसआईटी टीम के साथ हरिद्वार पहुंचीं। करीब डेढ़ बजे यहां सेक्टर-4 स्थित सीआईयू कार्यालय में उर्मिला को पूछताछ के लिए ले जाया गया। एसआईटी प्रमुख एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अलावा एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित पूरी टीम की मौजूदगी में उर्मिला से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ और शाम करीब पौने सात बजे तक सवाल-जवाब किए गए। उर्मिला ने सवालों का जवाब देते हुए कुछ साक्ष्य भी टीम को दिए। उर्मिला सनावर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकरण की जांच में एसआईटी का सहयोग किया है। मेरे पास जो भी साक्ष्य थे, उन्हें टीम को सौंप दिया गया है। कुछ लोग मेरे बदलने की बात कह रहे हैं, ये बिल्कुल गलत है। अंकिता भंडारी पूरे देश की बेटी है, वह अंकिता को न्याय दिलाकर रहेंगी। जो सुबूत थे उन्हें छिपाकर रखना आवश्यक था। उर्मिला ने कहा कि सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम पक्के दोस्त थे, उन्हीं को सब पता है। अफसरों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। वह शुक्रवार को अदालत में मोबाइल भी जमा कराएंगी। हालांकि पूछताछ के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया। उर्मिला के अधिवक्ता अंकुश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उर्मिला जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं। उनके पास जो भी सबूत हैं, वे जांच का हिस्सा हैं। उर्मिला पर लगाए गए अधिकांश अपराध जमानत योग्य हैं और गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। कानून सभी के लिए समान है, और सब कुछ कानून के अनुसार ही होगा।

