हादसे में सिडकुल कर्मी की मौत
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। मंगलवार की रात्रि हल्द्वानी मार्ग पर अटरिया मोड़ के पास पीछे से ट्रक की टक्कर से आगे जाती कार से टकराकर सिडकुल कर्मी साईकिल सवार श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल श्रमिक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक अपने कब्जे में लेकर चालक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सन्दोली बाबूराय जिला रामपुर निवासी 42 वर्षीय हरीश पुत्र रामबिहारी यहां अशोक लीलेंड कम्पनी में कार्य करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि हरीश साईकिल पर सवार होकर कम्ॅपनी से घर वापस लौट रहा था। जब वह अटरिया मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे की ओर से तेज गति से आते ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे हरीश छिटककर सामने जाती कार से जा टकराया और लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल हरीश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ं ट्रक के रूक जाने से कार में सवार फैमिली चार लोगों की जान बाल बाल बच गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
