प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को दिया जीने का अधिकारः पासी
न्याय पंचायत स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर आोजित
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। जन जन की सरकार जन-जन के द्वारा के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनकी गोद भराई की गई। गुरु नानक इंटर कॉलेज के सभागार में लगे नई पंचायत स्तरीय शिविर में पूर्व सांसद बलराज पासी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को पूरा सम्मान मिला है। केंद्र की सरकार द्वारा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही जो महिलाएं घर से बाहर सोच करने के लिए जाती थी, उनके घर में ही शौचालय बनाए गए। श्री पासी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना है और कैंप के माध्यम से आम जन की समस्याओं को दूर करना है। और विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने कहा कि जिन लोगों की समस्या का समाधान सरकारी दफ्तर में नहीं होता है वही अधिकारी आपके घर के द्वार पर पहुंच कर कैंप के माध्यम से आपकी समस्याएं सुन रहे हैं। कैंप में सभी अधिकारी मौजूद थे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग बिजली विभाग, जल संस्थान विभाग, बाल विकास विभाग, पूर्ति विभाग शामिल थे, इस दौरान आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनकी गोद भराई की रस्म पूरी की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुलाटी,ओम नारायण राणा, जगदीश जोशी,इंद्रपाल सिंह मान, सुरेंद्र सिंह करनावल, ग्राम प्रधान जगदीश अटवाल, ग्राम प्रधान पर की बरकीडांडी पिंटू सिंह, मगत सिंह आदि मौजूद थे।
