January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

पुलिस ने किया अंतरराज्यीय साइबर फ्राड का भंडाफोड़

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए गए अभियान में तल्लीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्राड का भंडाफोड़ करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक दस्तावेज और क्यूआर कोड बरामद किए हैं। जांच में गैंग के खातों में 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन सामने आया है। एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देशों के पालन में, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया। 15 नवंबर को तल्लीताल पुलिस टीम ने भेड़ियापखाण मोड़, दो गांव के पास कार संख्या एच आर 98 पी 1642 को संदिग्ध स्थिति में रोककर जांच की। वाहन में चार युवक बैठे मिले, जिनकी तलाशी लेने पर 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, कई पैन व आधार कार्ड, चेकबुक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड व तीन क्यूआर कोड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सोशल मीडिया पर एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल करते थे। फिर खातों की जानकारी लेकर विभिन्न म्यूल अकाउंट्स के जरिए ठगी की रकम ट्रांसफर करते थे। दिल्ली पुलिस से जुड़े एक मुकदमे का क्यू आर कोड भी इनमें से एक रिकॉर्ड पर मिला है, जिस पर आगे जांच चल रही है। पूछताछ करने पर पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पता कार चालक शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल निवासी अलवर, राजस्थान, पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल, निवासी जहांगीराबाद, बुलंदशहर, ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद और मोहित राठी पुत्र स्व. श्रीराम राठी निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम हरियाणा बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 3 क्यूआर कोड, 3 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 2 चेकबुक, 1 क्रेडिट कार्ड, 9 डेबिट कार्ड बरामद हुए। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तल्लीताल पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य हेतु 5000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। टीम में प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल, उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा, कानि. राजेन्द्र जोशी, कानि. धर्मेन्द्र साहनी, कानि. चालक दीपक जोशी व का. नरेंद्र धामी ;साइबर सेलद्ध शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *