January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

लोगों को खूब पसंद आई हरीश रावत की माल्टा प्रतियोगिता : महिला वर्ग में उर्मिला ने मारी बाजी: सूरज क्षेत्री 13 माल्टे खाकर खाकर पहले स्थान पर रहे

पहाड़ी नींबू का 20 रुपये और माल्टे का 25 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करे सरकार
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत लगातार उत्तराखंडी व्यंजनों, फलों और पौष्टिक पहाड़ी सब्जियों की ब्रांडिग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सीएम पिछले कई वषों से पहाड़ी काफल,ककड़ी,गेडी, नीबू सन्नी, माल्टा, गन्ना, अरबी आदि की पार्टी देने के साथ इन फसलों के औषधीय गुणो को लेकर जानकारी देते रहे हैं। वहीं शनिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने माल्टा पार्टी से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित “गैरसैंण माल्टा प्रतियोगिता एवं माल्टा पार्टी” में कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ गुनगुनी धूप में गैरसैंण, मेहलचौरी, डीडीहाट, स्यालढूंगा, मोहनरी, गंगोलीहाट, राय आगर, भीमताल और तेजम के ‘माल्टा’ का स्वाद लिया। साथ ही रुद्रपुर व देहरादून के ‘अमरूद’, हरिद्वार की गुड़ की कटक और जौनसार की अदरक वाली चाय ने इस मिलन को और भी आत्मीय बना दिया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, नींबू पहाड़ का पीला सोना है, लेकिन सरकार ने इसके न्यूनतम दाम सात रुपये और माल्टे के दस रुपये प्रति किलो घोषित किए हैं जो इसका अपमान है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार को नींबू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20 रुपये और माल्टे का 25 रुपये घोषित करना चाहिए। इससे मध्य हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण और लोगों की आर्थिकी की रक्षा होगी। उन्होंने कहा, माल्टा पार्टी का आयोजन इसलिए किया ताकि लोग गैरसैंण, मैहलचोरी व अन्य स्थानों के माल्टे का स्वाद लोग कहीं भूल ना जाएं।माल्टा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में उर्मिला थापा पहले स्थान पर मुन्नी वैष्णवी दूसरे और स्वाती नेगी व अनिता सकलानी तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि पुरुष वर्ग में सूरज क्षेत्री सबसे अधिक 13 माल्टे खाकर पहले स्थान पर रहे। नरेंद्र नेगी नौ माल्टे खाकर दूसरे और एसपी चौहान सात माल्टे खाकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, कांग्रेस माल्टा व उत्तराखंड के अन्य उत्पादों का सही मूल्य जनता को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ़ हरक सिंह रावत ने कहा, पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की संस्कृति और रीति, रिवाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। हरीश रावत जब मुख्यमंत्री और वह उद्यान मंत्री थे, तब सरकार ने माल्टे में प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिड़ी दी थी। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, कर्नल राम रतन नेगी (सेनि), आशा मनोरमा शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र अग्रवाल ने किया। पूर्व सीएम हरीश रावत की माल्टा पार्टी में लोगों ने गैरसैंण व लोहाघाट सहित अन्य जगहों के माल्टे का स्वाद लिया। गडेरी के गुटके, अमरूद, कीवी और सिलबट में बनी चटनी लोगों को खूब पसंद आई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *