January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

बारिश और बर्फबारी नहीं होने से लोग निराश

देहरादून/चमोली। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिला। राजधानी दून में कोहरा छाने और शीतलहर चलने से सूखी ठंड ने परेशान किया। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बर्फबारी व हल्की बारिश होने की संभावना है। चमोली जिले में शनिवार दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से हल्की राहत मिली है। हालांकि निचले इलाकों में लोग बारिश व बर्फबारी का इंतजार करते रहे, लेकिन देर शाम तक निचले इलाकों में मौसम बदला ही रहा। शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ व नीती घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हुई। देर शाम तक यहां बर्फबारी होती रही। हालांकि निचले इलाकों में लोग बारिश-बर्फबारी का इंतजार करते रहे। लोगों को उम्मीद थी कि सुबह से मौसम बदला हुआ है, जरुर दोपहर बाद बारिश होगी, मगर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के अलावा निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड तो बढ़ी, मगर बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों में निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *