बागेश्वर में भूकंप के झटके दहशत में घरों से निकले लोग
बागेश्वर (उद संवाददाता)। जनपद में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3-5 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों और कार्यालयों से बाहर खुले मैदान की ओर दौड़ पड़े।भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 29-93 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 80-07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। सुबह के समय आए इन झटकों ने लोगों को कुछ देर के लिए सतर्क कर दिया। राहत की बात यह रही कि जिले की किसी भी तहसील से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। गौरतलब है कि इससे पूर्व 10 दिसंबर को सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड का अधिकांश हिस्सा भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है, जिसके कारण प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर रहता है।
