January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए छात्रों की बस में आग लगने से मचा हड़कम्प

देहरादून। राजधानी के सेंट जूड चौक के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए लगभग 40 छात्र उस वक्त खतरे में पड़ गए, जब उनकी चलती बस से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और राहगीरों की त्वरित कार्रवाई से सभी छात्रें को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, छात्र हरिद्वार से निकलकर देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिटड्ढूट (एफआरआई) देखने जा रहे थे। जैसे ही बस सेंट जूड चौक के पास पहुंची, इंजन के पास से घना धुआं निकलने लगा। बस में धुआं घुसते ही छात्रें के बीच हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के दरवाजों व खिड़कियों के माध्यम से छात्रें को एक-एक कर सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत रही कि आग विकराल रूप लेती उससे पहले सभी छात्रें को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं आई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तत्काल बचाव कार्य को अंजाम दिया और बस से धुआं निकलने की जांच की। एमआईडी/एफआरआई की ओर से छात्र दल का टूर सुरक्षित रूप से जारी रखा गया। यह घटना समय पर जागरूकता और त्वरित कार्रवाई की अहमियत को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *