ओवरटेक के प्रयास में दो युवकों की दर्दनाक मौत
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। ज्वालापुर से ऋषिकेश की ओर लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें दोनों की जान चली गई। हादसा ऋषिकुल क्षेत्र के पास हाईवे पर स्थित सहगल पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब बाइक सवार युवक एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। प्राप्त विवरण के अनुसार, ऋषिकेश के शीशमझाड़ी निवासी भीम यादव पुत्र धर्मवीर यादव और राम खिलावन सोमवार को किसी कार्यवश ज्वालापुर आए थे। देर शाम को जब वे अपनी पल्सर बाइक से वापस ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी हाईवे पर अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक की गति काफी तेज थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर सबसे पहले डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क के बीचों-बीच जा गिरे। बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरने के बाद वे पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन की चपेट में भी आ गए। घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान अवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कनखल थाने के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार में ओवरटेक करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।
