January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

हादसे में महिला समेत दो की दर्दनाक मौत

ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को रौंदा
लालकुआं (उद संवाददाता)। नगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार महिला और पुरुष लालकुआं से वीआईपी गेट क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए और पिछले टायरों की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों के शरीर बुरी तरह कुचल गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही सांसे थम गईं। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हादसे का शिकार हुए मृतक पुरुष के पहनावे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सेंचुरी पेपर मिल का कर्मचारी हो सकता है, क्योंकि उसने मिल का हेलमेट और सेफ्टी शूज पहन रखे थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन और फरार चालक का कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारे वाहन की पहचान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *