अधिकारियों ने इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक हाईवे चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक हो रहे मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य का आज जिला विकास प्राधिकरण सचिव जयकिशन, उपाध्यक्ष एवं एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी आदि अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से करनें के निदेश दिये। गौरतलब हो कि गत दिनों मेयर विकास शर्मा द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया था और उन्होंने कार्य के कछुआ गति से कराये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा था। जिसके बाद आज सम्बंधित अधिकारियों ने निर्माणाधीन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उनका कहना है कि मार्ग पर से अभी तक विद्युत पोल के न हटाये जाने के कारण मार्ग निर्माण के कार्य में बाधा आ रही है । जबकि विभाग को उनकी मांग के अनुरूप धनराशि आंवटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विद्युत पोल हटाने के अतिरिक्त अन्य जो बाधायें सामने आ रही हैं उनका भी शीघ्र ही समाधान किया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि मार्ग चौड़ीकरण का कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ देने के कारण इन्द्रा चौक के पास, गुरूद्वारा मार्ग मोड़ के पास, रोड़वेज के पास गंदे पानी का जमाव हो गया है। जिस कारण यहां आये दिन दुर्घटना हो रही हैं। उनका कहना है कि यदि मार्ग का निर्माण इसी तरह कछुआ गति से चलता रहा तो मार्ग पूरा होने में कई माह का समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि मार्ग का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। गौरतलब हो कि मार्ग चौड़ीकरण के कार्य में जिस स्थान पर विधायक शिव अरोरा द्वारा शिलान्यास किया गया था वहां पर अभी तक कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है।
