January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

दोनों का कराया जाना चाहिए नार्को टेस्ट : स्वामी दर्शन भारती ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर लगाए गंभीर आरोप

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन को भी राजनीति से प्रेरित बताया
देहरादून। देर रात को देहरादून पहुंची अभिनेत्री उर्मिला सनावर से जुड़े मामले में एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। नौ दिन बाद उर्मिला को देहरादून लाने वाले स्वामी दर्शन भारती ने इस पूरे विवाद के लिए पूर्व विधायक सुरेश राठौर को जिम्मेदार ठहराया है। स्वामी दर्शन भारती का दावा है कि राठौर के दबाव में ही उर्मिला ने अस्थायी तौर पर दुष्यंत का नाम लिया, जबकि असली दोषी कोई और है। स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि यदि सुरेश राठौर की ओर से इस तरह के बयान नहीं दिए जाते, तो न तो यह मामला तूल पकड़ता और न ही इतना बड़ा हंगामा होता। उन्होंने मांग की है कि सच्चाई सामने लाने के लिए सुरेश राठौर और संबंधित व्यक्ति दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए, जिससे पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सके। ने कहा कि दुष्यंत गौतम और सुरेश राठौर के बीच पुरानी राजनीतिक दुश्मनी रही है। दोनो ंएक ही वर्ग से आते हैं जो अलग अलग पीठों के महामंडलेश्वर भी बने हुए हैं। हालांकि, जांच एजेंसियों को लेकर स्वामी दर्शन भारती का रुख सवालों के घेरे में है। उन्होंने एसआईटी जांच से दूरी बनाते हुए इसे राजनीतिक करार दिया है। इतना ही नहीं, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन को भी उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया, जिस पर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।पूरे मामले में बार-बार बदलते बयान, लंबी चुप्पी और कथित ‘स्क्रिप्टेड रोल’ जैसे आरोपों ने केस को और उलझा दिया है। वहीं, स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि सभी जांचों में पुलिस को सहयोग किया जाएगा और उर्मिला सनावर देहरादून में सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उर्मिला पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगी।सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स का कहना है कि स्वामी दर्शन भारती के बयान स्थिर न होकर भ्रमित करने वाले हैं और वह जांच से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग मामले की निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियों की नजर पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *