January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

नैनीताल पुलिस ने 33 लाख से अधिक कीमत के मोबाईल लौटाकर 206 लोगों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर 206 लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने करीब 33 लाख रुपये से अधिक कीमत के 206 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपते हुए इसे नव वर्ष का तोहफा बताया। पुलिस के अनुसार, नैनीताल जनपद में मोबाइल ऐप और सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाइल फोन बरामद करने के कड़े निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक गणेश सिंह मनोला ;प्रभारी साइबर सेल/मोबाइल ऐपद्ध के नेतृत्व में टीम ने शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर नवंबर से दिसंबर माह के बीच मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबरों को सीईआईआर पोर्टल पर ट्रैक किया। जांच में मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों पर प्रचलन में पाए गए। मोबाइल ऐप टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता के बल पर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन में आईफोन, सैमसंग, ओपो, वनप्लस, रेडमी, रियलमी, वीवो, पोको सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं। मोबाइल फोन वापस पाकर फरियादियों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक गणेश सिंह मनोला, उपनिरीक्षक मीनू गौतम, कांस्टेबल बलवंत सिंह और कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आगे भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *