उभरते बाल वैज्ञानिकों को सांसद अजय भट्ट ने किया सम्मानित
हल्द्वानी । हल्द्वानी खालसा इंटर कॉलेज में एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 के समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद नैनीताल-ऊधम सिंह नगर अजय भट्ट व निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड बन्दना गर्व्याल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों को बाल वैज्ञानिकों को अपना आशीर्वाद देते हुए राज्य स्तर पर विजेता बाल वैज्ञानिकों प्रतिभागियों को अपनी बधाई प्रेषित की। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को संबोधित करने हेतु कहा कि राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता जो यहॉं आयोजित हो रही है अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है। अपने संबोधन में माननीय सांसद ने कहा कि डॉ. कलाम कहा करते थे फ्सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने न दें।य् आज इस मंच पर खड़े प्रत्येक छात्र में वही सपना, वही जज्बा और वही उज्ज्वल भविष्य दिखाई दे रहा । उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी यदि आगे बढ़ेगी तो निश्चित ही उत्तराखण्ड और भारत दोनों विश्व के वैज्ञानिक मानचित्र पर और अधिक ऊँचाई प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी। विज्ञान ड्रामा में उत्तरकाशी जनपद की राजकीय इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इनके विज्ञान ड्रामा का शीर्षक ‘कल्पतरु की छाँव में ग्रीन टेक्नोलॉजी’ था। द्वितीय स्थान पर विज्ञान ड्रामा में ऊधम सिंह नगर जनपद के गुरु गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज खटीमा का नाटक ‘सभी के लिए स्वच्छता’ रहा। तृतीय स्थान पर पिथौरागढ़ जनपद का विज्ञान ड्रामा ‘डिजिटल इंडिया’ रहा।विज्ञान मॉडल में सीनियर वर्ग में जनपद नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज गरजौली के आदित्य ने सतत कृषि वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य और स्वच्छता वर्ग में टिहरी गढ़वाल की राजकीय इंटर कॉलेज गौनीखाल की दीप्ति रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चांफी की कुमारी यामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अपशिष्ट प्रबंध और प्लास्टिक के विकल्प वर्ग में अल्मोड़ा के इंटर कॉलेज रानीधारा के हर्षित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनोरंजक गणित मॉडल वर्ग में देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी की राशि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की समीरा जाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त भी कई वर्गों में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। अंत में, कार्यक्रम के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता बच्चों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। आज के समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टमटा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हर्ष बहादुर चंद, एम बी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी के पंत, कार्यक्रम की स्थलीय संयोजक कमला शैल, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, सह समन्वयक प्रदीप जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी हलवानी तारा सिंह,आशुतोष शाह डॉ कन्नू जोशी, गिरीश कांडपाल आदि उपस्थित रहे।
