छात्र की पिटाई प्रकरण को लेकर चौकी पहुंचे विधायक
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विधायक शिव अरोरा ने आज रम्परा चौकी पहुंचकर एसआई प्रियांशु जोशी से रम्पुरा निवासी कक्षा 4 की छात्र के साथ शिक्षिका द्वारा स्कूल में की गई मारपीट एवं रोकने के मामले में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस से इस मामले में अब तक आरोपी टीचर के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपना रवैया बदलना होगा, पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने पीड़ित परिवार को दिया भरोसा दिया कि आरोपी टीचर और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई कराई जायेगी। इस तरह की हठधर्मिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अरोरा ने कहा कि बच्चों को इस तरह नहीं पीटना चाहिए। हां बच्चे होम वर्क या पढ़ाई में कमजोर है तो उनको डांटना चाहिए। परंतु इस तरह नहीं पीटना चाहिए। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। विधायक ने डीईओ हरेंद्र को ऐसे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उनका कहना था कि उस स्कूल में नाबालिग टीचर भी पढ़ा रही है। स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। विधायक अरोरा ने एसआई प्रियंका जोशी से मामले में तत्काल कार्रवाई करने को कहा और क्या कार्रवाई की गई इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।
