January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

विधायक पांडे के करीबियों पर फिर लगा भूमि कब्जाने का आरोप, बुजुर्ग महिला ने परिजनों के साथ धरना दिया

रुद्रपुर। गदरपुर के विधायक अरविन्द पाण्डे पर भूमि संबंधी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब स्वार रामपुर की एक बुजुर्ग महिला ने विधायक पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर परिजनों के साथ धरना दे दिया और शाम तक न्याय न मिलने पर आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दे डाली। जानकारी मिलने पर एडीएम कोस्तुभ मिश्रा ने वहां आकर परिजनों को समझाया और मामले में जांच कमेटी बनाने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजनों ने धरना स्थगित किया। किन्दरजीत कौर पत्नी जगतार सिंह निवासी शेखुपुरा हसनपुर उत्तरी, पो0ओ0- रेहमतगंज तहसील स्वार थाना स्वार जिला रामपुर, का कहना है उसकी भूमि ग्राम कनौरी, काशीपुर बाईपास रोड तहसील बाजपुर में हाईवे से लगती हुई करीब 04 एकड भूमि है। जो कि उसके व उसके नाबालिग पुत्र गुरदित्त सिंह के नाम दर्ज है। इसके अलावा उसकी ग्राम शेखुपुरा तहसील स्वार जिला रामपुर करीब 09 एकड़ भूमि है। उसके कुछ रिश्तेदार उसकी शेखुपुरा एवं ग्राम कनौरी की जमीन पर जबरन कब्जा करने चाहते हैं।उक्त लोगों 02.12.2024 को कनौरी की जमीन पर जबरन ट्रैक्टरों के माध्यम से बोई फसल पर जोत दिया गया तथा उक्त सभी लोग असलाहों से लैस थे जिनके साथ करीब 30-40 लोग अन्य भी मौजूद थे और उक्त लोग असलाह लहराते हुये धमका रहे थे कि आज जो भी बीच में आये उसे गोली मारकर खत्म कर दों और ये भी धमकी दे रहे थे कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड पायेगा। उसकी जमीन पर दबंगई करते हुये जबरन कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत जब थाना बाजपुर पुलिस चौकी दोराहा व परगना अधिकारी, बाजपुर को दी गई परन्तु उक्त लोगो के राजनैतिक व प्रभावशाली दवाब के चलते आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एडीएम के आश्वासन के बाद महिला के धरना स्थगित करने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
विधायक पर दो और लोगों ने जमीन हड़पने का आरोप
बाजपुर। जिले में जमीन विवाद का मामला फिर गर्मा गया है। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ दो और लोगों ने उनकी जमीन हड़पने तथा दबाव बनाकर कब्जा कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।बहादुरगंज निवासी संजय बंसल जो लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं, ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनके गांव मुंडिया पिस्तौर में उनकी जमीन ;खसरा संख्या 447/6द्ध पर विधायक के रिश्तेदारों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि 21 जुलाई 2025 को रजिस्ट्रार कार्यालय में जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, वह जालसाजी से तैयार प्रतीत होते हैं। कई बार जमीन लेने के प्रयास और दबाव बनाए जाने की वजह से पीड़ित ने एसडीएम व कोतवाल से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान पीड़ित मयंक गोयल ने भी एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उनकी जमीन को लेकर भी इसी तरह धोखाधड़ी और कब्जे की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि उनसे मनचाहा दबाव बनाने के लिए धमकाने तक की कोशिश की गई। पीड़ितों ने एसडीएम कार्यालय में करीब दस मिनट तक प्रतीकात्मक धरना भी दिया। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत प्राप्त हुई है और राजस्व विभाग की टीम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *