January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

खनन माफिया का राजस्व विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ाया

शक्तिफार्म। शक्तिफार्म क्षेत्र में अवैध खनन माफिया का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे अब सरकारी टीमों को भी खुली चुनौती देने लगे हैं। बुधवार को निर्मल नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिना कागजात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची राजस्व टीम पर खनन माफियाओं ने बलपूर्वक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार हिमांशु जोशी के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक दीपक महर, त्रिलोचन सुयाल और पंकज चंद की टीम ने 31 दिसंबर को निर्मल नगर में संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। जांच के दौरान चालक कोई वैध खनन दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका, और वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। इसी दौरान लगभग 10 से 15 दबंग मौके पर पहुंचे और राजस्व टीम को घेरते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया। दबंगों ने मिट्टðी को सड़क पर पलट दिया और बड़े धड़ल्ले से मौके से फरार हो गए। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।राजस्व टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी तैयार कर पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आिखर खनन माफिया को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो वे दिनदहाड़े कानून को चुनौती दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती दबंगई और अवैध खनन से इलाके का सामाजिक और पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित हो रहा है। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि ऐसे घटनाक्रम राज्य प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर चुनौती हैं, और भविष्य में सघन चेकिंग अभियान और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि खनन माफिया को कानून के दायरे में लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *