धामी के फैसले का स्वागत , दूध का दूध और पानी का पानी होगा: महेद्र भट्ट
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सीबीआई जांच के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। धामी सरकार प्रदेश की जनभावनाओं के साथ खड़ी है। अंकिता के माता पिता द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान सीबीआई जांच की जो मांग रखी गई थी, उसका पूरा सम्मान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है।हमारी सरकार मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए पूरी तरह प्रतिब( है। देवभूमि उत्तराखंड में कानून का राज है और यहां न्याय के रास्ते में कोई भी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करती है। सीबीआई जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
