अनियंत्रित डंपर की टक्कर से कई दुकानें क्षतिग्रस्त
काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में अलीगंज अîóे के करीब रात्रि लगभग 11ः30 बजे अनियंत्रित डंपर की टक्कर से आधा दर्जन के करीब दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि इस हादसे में थोड़ी गफलत कई जिंदगियों को मौत के मुंह में झोंक सकती थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। प्रशासन के इस लापरवाही का खामियाजा रोजमर्रा की जिंदगी बसर करने वाले दुकानदारों को भुगतना पड़ गया। हजारों के हुए नुकसान के कारण पीड़ित दुकानदारों के चेहरे बुझे हुए हैं। बता दें कि रात्रि 9ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक ओवरलोड वाहन नगर की सड़कों पर मौत के मानिंद फर्राटा भरते हैं। अवैध खनन भरे अधिकांश वाहनों का आवागमन राज्य की सीमा के आर पार होता है। इसी क्रम में देर रात लगभग 11ः52 बजे अलीगंज रोड पर अलीगंज अîóे के करीब काशीपुर से मुरादाबाद की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर का संतुलन अचानक बिगड़ जाने के कारण सड़क किनारे जूस मूंगफली चाऊमीन आदि के ठेले खोखों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। यह घटना जिसने भी देखी उसकी आंखें फटी रह गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक थोड़ी सी चूक होने पर कई जिंदगियां मौत के मुंह में जा सकती थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार रवि कश्यप राजपाल व आबिद हुसैन आदि ने जब नुकसान देखा तो उनके चेहरे लटक गए। पीड़ित दुकानदारों के चेहरों पर कहीं ना कहीं मौत का भी खौफ साफ देखा गया। माना जा रहा है कि यदि रात में वह मौके पर दुकान में मौजूद होते तो शायद तस्वीर भयावह होती। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदारों ने इस पूरे प्रकरण की तहरीर पुलिस को देने की कवायत शुरू कर दी है।
