January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

अनियंत्रित कार खाई में गिरने से मेजर की मौत

देहरादून (उद संवाददाता)। चकराता छावनी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के मेजर शुभम सैनी की मौत हो गई। शनिवार शाम उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे सेना और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 27 वर्षीय मेजर शुभम सैनी चकराता स्थित सेना के मुख्यालय में तैनात थे। शनिवार शाम वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक छावनी क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सैन्य कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें खाई से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मेजर शुभम सैनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रोहा ब्लॉक स्थित घसौली गांव के निवासी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है। शुभम सैनी की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सैन्य सेवा से जुड़ी रही है। शुभम के पिता सत्येन्द्र सैनी भी सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि शुभम बचपन से ही सेना में जाने का जुनून रखते थे। आर्मी स्कूल से 12वीं करने के बाद वर्ष 2015 में उनका चयन एनडीए में हुआ था। पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग के बाद 2019 में वह पासिंग आउट हुए और लेफ्टिनेंट के पद पर पहली नियुक्ति पंजाब के बठिंडा में मिली। वर्तमान में वह प्रमोशन पाकर मेजर के पद पर चकराता में अपनी दूसरी पोस्टिंग पर थे। पिता ने रुंधे गले से बताया कि हादसे वाले दिन दोपहर में ही उनकी बेटे से बात हुई थी। शुभम अभी अविवाहित थे। मेजर शुभम सैनी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव घसौली में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *