ब्रम्हलीन हुए महंत राजेन्द्र अग्रवाल,जयकारों के साथ अंतिम विदाई
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। श्री बालाजी मंण्डल दिनेशपुर के महंत राजेन्द्र अग्रवाल मंगलवार रात ब्रम्हलीन हो गये। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। सैकड़ों लोगों ने उनके सिंह कालोनी स्थित निवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोपहर को किच्छा रोड स्थित राम बाग श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सिंह कालोनी निवासी 65 वर्षीय महंत राजेन्द्र अग्रवाल जी बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। बीती देर शाम अचानक उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ गया। स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद परिवारजन उन्हें ऋषकेश एम्स ले जा रहे थे तभी रास्ते में वह ब्रम्हलीन हो गये। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में बुधवार सुबह उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोपहर को किच्छा रोड स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। धार्मिक जयकारों के बीच महंत जी को अंतिम विदाई दी गयी। हर कोई महंत जी के निधन से दुखी था। महंत राजेन्द्र अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। सभी का विवाह हो चुका है। महंत जी के पुत्र गौरव अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल टैक्स के अधिवक्ता हैं। महंत जी के निधन से पूरा परिवार सदमे हैं साथ ही उनसे जुड़े बाबा भक्त भी गमगीन हैं। बता दें महंत राजेन्द्र अग्रवाल वर्ष 1988 में जसपुर से आकर दिनेशपुर बस गये थे यहां उन्होंने श्री बालाजी मंदिर की स्थापना की और लोगों में बालाजी के प्रति आस्था जगाई। उनके सानिध्य में पिछले करीब तीन दशकों से बालाजी दरबारों का आयोजन किया जा रहा था। आज उनके निधन का समाचार मिलते ही तमाम धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक हस्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में बाबा भक्तों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में श्री बालाजी धाम के महल हरनाम जी, सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर के महंत रमेश वशिष्ठ, श्री बालाजी मंदिर शारदा कॉलोनी के महंत मनीष सलूजा जी, महंत बॉबी पासी, बाबा भक्त रितेश सक्सेना, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, तरूण दत्ता, भारत भूषण चुघ, प्रीत ग्रोवर, रिश्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एडवोकेट महेश बब्बर,विजय जग्गा,संजय कुमार, संदीप धीर, संजय ठुकराल, सर्वेश कुमार मौर्य, खैरात कुमार, बिट्टू ग्रोवर, नरेश ग्रोवर, उपेन्द्र चौधरी, हरीश ठुकराल, सुरेश कोली, अमित आनंद बब्बा, हरी बाबू, कैलाश राजपूत,पम्मी सुखीजा, राजकुमार भुड्डी, सुरेश मित्तल, हरीश छाबड़ा, विजय चिलाना,सौरभ राज बेहड़, शिव कुमार, राजेश ग्रोवर, हरीश चौधरी,सुनील यादव,सुरेंद्र तनेजा, विक्की मुंजाल, सुनील यादव, सुधीर गगनेजा, अनिल चौहान, सुशील चौहान, सतीश ग्रोवर, हरवंश लाल ठुकराल, जगदीश विरमानी, रविन्द्र वीर सिंह, कालू मदान, विजय कुमार, सुरेन्द्र दुबे, साहिल कुमार, विजय कुमार, क्षितिज अरोरा, विपुल कुमार, सुशील चौहान, गोविंद ग्रोवर, अजय चौहान, सौरभ अग्रवाल, पार्षद इन्द्रजीत सिंह, जयप्रकाश गर्ग, संजय कुमार, संजय अग्रवाल, मदन लाल खन्ना, राजकुमार परूथी, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, डी के करगेती, राजीव त्यागी, जगदीश तनेजा, कालू मदान, अंकित गगनेजा, वैभव गगनेजा, सुरेश मित्तल, जतिन नागपाल, बबलू रस्तौगी,हिमांशु नरूला, मुकेश वशिष्ठ, राजकुमार खुराना, अंटू रस्तौगी, उमा शंकर कश्यप, हरविंदर सिंह चावला, पवन अरोरा, पूरन रावत, अक्षय गहलौत,राजकुमार वर्मा, पार्षद चिराग कालरा आदि शामिल थे
