तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला
ग्रामीणों में भय का माहौल,वन विभाग ने शुरू की तलाशी और कार्रवाई
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना में तेंदुए ने ग्राम पंचायत दीनी तल्ली, तोक धुरा निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को घर के पास से उठा कर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमा देवी सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान घर के नजदीक घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। घटना के वक्त महिला के देवर ने तेंदुए को हेमा देवी को ले जाते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाया और पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को नहीं छोड़ सका और जंगल की ओर फरार हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन जंगल में खोजबीन में जुट गए। कुछ समय बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच और तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्यवाही में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि वे इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाएंगे और स्थानीय लोगों को सुरक्षित मार्ग व चेतावनी जारी की जाएगी।
