उधमसिंहनगर में हिमांशु पुनः कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ममता को महानगर अध्यक्ष की कमान
रूद्रपुर। कांग्रेस के जनपद उधमसिंहनगर के लिए हिमांशु गाबा को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है जबकि वरिष्ठ नेत्री ममता रानी को रूद्रपुर महानगर कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ममता रानी मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हांलांकि जिलाध्यक्ष पद के लिए हिमांशु गाबा सहित सुमित्तर सिंह भुल्लर, परिमल राय, गणेश उपाध्याय आदि ने दावेदारी की थी। तो वहीं महानगर अध्यक्ष पद के लिए ममता रानी के साथ ही संजय जुनेजा, अनिल शर्मा, सीपी शर्मा, योगेश चौहान आदि ने पार्टी हाईकमान की ओर से भेजे गये पर्यवेक्षकों के समक्ष रायशुमारी के दौरान अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। सिटी क्लब में हुई रायशुमारी के मध्य पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मारपीट भी हो गई थी। यह मामला पुलिस चौकी तक भी पहुंच गया था। जिसके पश्चात पर्यवेक्षकों ने बाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर उनसे जिला व महानगर पद के लिए रायशुमारी की और अपनी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी हाईकमान को सौंपी। इसके बाद से पार्टी के अन्दर जिला व महानगर अध्यक्ष पदों के लिए वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा। आखिरकार नामों की घोषणा का पिटारा खुला। जिसमें हिमांशु गाबा जिलाध्यक्ष व ममता रानी महानगर अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत की गईं। हाईकमान के इस निर्णय से जहां संगठन में खुशी का माहौल तो वहीं भीतर खाने एक गुट इस घोषणा से काफी नाराज भी दिखाई दे रहा है और इसको लेकर भविष्य की राजनीति तय करने अन्दरखाने मंथन भी शुरू हो गया है। अब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के सामने संगठन को एकजुट कर कार्य करने की कड़ी चुनौती होगी।
