January 21, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

खटीमा में  व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाइड नोट, रिवाल्वर और मोटर साइकिल भी मिली

गमगीन माहौल में हुआ व्यापारी जशोधर भट्ट का अंतिम संस्कार
खटीमा । नगर के वरिष्ठ व्यापारी जशोधर भट्ट के शव का आज विधि विधान से बनबसा स्थित शारदा घाट में अंतिम संकर कर दिया गया।अंतिम संस्कार में खटीमाँ के विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा, नानकमत्ता के पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान राजू जोशी, रमेश ढींगरा (बॉबी) सहित नगर के सैकड़ो लोगो ने शामिल होकर स्व भट्ट को अंतिम श्रद्धांजलि उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ ही वर्षों में फर्श से उठ कर अर्श पर पहुंचे स्व यशोधर भट्ट का शव कल सुजिया गांव में नाले किनारे मिलने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गई थी। घटना स्थल पर पड़े स्व भट्ट के शव में मिले सुसाइड नोट में स्व भट्ट ने किसी को परेशान ना करने की बात लिखते हुए लिखा था कि यह उनका खुद का विवेक पूर्ण लिया गया फैसला है इसलिए किसी को भी परेशान ना किया जाए, पुलिस को आत्म हत्या करने से पहले जेब में मिले सुसाइड नोट से पता चला कि उन्होंने आत्मा हत्या की है। शव के पास हो उनका रिवाल्वर और मोटर साइकिल भी मिली। हर किसी के सुख दुख में शामिल होने वाले स्वभाव से मिलनसार स्व जशोधर भट्ट पेशे से प्रॉपर्टी डीलर होने के साथ ही प्रेम जी मेमोरियल नाम से हॉस्पिटल, गारमेंट व्यवसाय सहित काफी कम समय में उन्होने खासी संपत्ति भी जोड़ी थी।वो कल सुबह अपनी बाइक से ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद उनका शव सुजिया गांव में नाले किनारे झाड़ियां में खून से लतपथ अवस्था में एक बकरी चराने वाले व्यक्ति के द्वारा देखा गया। घटना की सूचना उसके द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई ग्राम प्रधान के द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसआई किशोर पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पर बेरीकेटीग कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से सभी सबूत संकलन कर कल शाम के समय मृतक जशोधर भट्ट के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था।फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार प्रथम दृश्य से यह घटना आत्महत्या लग रही है। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने स्वयं अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। आला अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच के बाद ही पूरा खुलासा किया जाएगा। वहीं घटना के उपरांत मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल खटीमा नगर के प्रमुख व्यवसायी के रूप में जाने वाले जशोधर भट्ट की मृत्यु की खबर से खटीमा क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *