January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

टूरिस्ट बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत,चालक गंभीर

हल्द्वान(उद संवाददाता)। हल्द्वानी के गौला बाईपास रोड पर आंवला चौकी के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गौला नदी खनन गेट के सामने एक टूरिस्ट बस और डंपर की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस पार्किंग से यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुई थी, जिसमें करीब दस यात्री सवार थे। इसी दौरान आवला चौकी गेट के पास गौला नदी की ओर जा रहे डंपर ने अचानक मोड़ लेते हुए सामने आ गया, जिससे दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायल डंपर चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सुचारु कराया। अधिकारियों ने बताया कि गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *