सुरक्षित और मानकयुक्त उत्पाद उपलब्ध कराना सरकार का संकल्पःसीएम
देहरादून (उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 79वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह और अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो देश में गुणवत्ता, सुरक्षा और उपभोक्ता हितों की रक्षा का एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार मानक निर्धारण और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार का मुख्य संकल्प हर नागरिक को सुरक्षित, मानकयुक्त और विश्वसनीय उत्पाद उपलब्ध कराना है। इसके लिए प्रदेश भर में खाद्य पदार्थों, जीवन रक्षक दवाओं, निर्माण सामग्री और अन्य उपभोक्ता उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी प्रणाली विकसित की गई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में आधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है, ताकि उत्पादों की जांच समयबद्ध और सटीक तरीके से हो सके। उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे मानकों के अनुरूप ही उत्पादन करें, जिससे उत्तराखंड के उत्पादों की साख देश-विदेश में बढ़े। मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी गुणवत्ता के प्रति जागरूक रहने का आ“वान किया और कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता ही मानक प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाती है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ और सविता हरबंस कपूर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय मानक ब्यूरो के योगदान की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कार्यक्रम में विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रें से आए उद्यमी भी शामिल हुए।
