January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

कार खाई में गिरने से पांच पर्यटक गंभीर

नैनीताल (उद संवाददाता)। सरोवर नगरी नैनीताल की वादियों का आनंद लेकर वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी पर्यटकों की कार देर रात हनुमानगढ़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांचों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के अनुसार, रामपुर के केशवपुर निवासी तेजेंद्र सिंह अपने चार साथियों करनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, अकबाल सिंह और हिमांशु के साथ कार संख्या यूपी- 16-एएल-0982 से नैनीताल भ्रमण पर आए थे। देर रात जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हनुमानगढ़ी से थोड़ा आगे कार की रफ्तार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे लगी सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि खाई में नीचे लुढ़कते समय कार एक मजबूत पेड़ के तने से टकराकर अटक गई, जिससे वह और नीचे नहीं गई, अन्यथा जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँचीं। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अंधेरे में टॉर्च की रोशनी के सहारे सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति काफी अधिक थी और चालक लगातार अन्य वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। नैनीताल के सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि सभी घायल रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *