चलती कार में लगी आग,पांच खिलाड़ी बाल-बाल बचे
देहरादून (उद संवाददाता)।रिस्पना पुल पर सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में पांच युवक सवार थे, जो छिदरवाला की तरफ से आ रहे थे। सभी युवक हल्द्वानी के क्रिकेटर बताए जा रहे हैं और देहरादून में टूर्नामेंट खेलने गए थे। घटना थाना नेहरू कॉलोनी इलाके की है। जानकारी के अनुसार, चलते कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। युवक तुरंत गाड़ी से बाहर निकले और जैसे ही उन्होंने वाहन छोड़ा, गाड़ी पूरी तरह आग के गोले में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुशलता के साथ आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि सभी पांच युवक सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट या जान-हानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि पांचों युवक आयुष एकेडमी छिदरवाला से मैच खेलकर लौट रहे थे। इस हादसे के कारण गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की मानव हानि टल गई।
