खाई में गिरी थार,पांच घायल
ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के ब्यासी क्षेत्र में देर रात एक एक थार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार पांच घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस चौकी ब्यासी के अनुसार, हादसा सोमवार मध्यरात्रि लगभग डेढ़ बजे हुआ। घटनास्थल पर पहुंचते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी की टीम, सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ सक्रिय हो गई। टीम ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को खाई से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और गंभीर स्थिति वाले घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस हादसे में सोहिल (32 वर्ष) पुत्र ओम सिंह निवासी दिल्ली, रोहित गुप्ता (28 वर्ष) पुत्र आदेश गुप्ता निवासी साहिबाबाद, आशीषपाल (28 वर्ष) पुत्र श्यामू निवासी गाजियाबाद, विकाश कुमार (26 वर्ष) पुत्र रघुराज निवासी साहिबाबाद और भास्कर कुमार (27 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साहिबा बाद आदि घायल हुए हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में वाहन की अधिक गति और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खाई का भू-भाग काफी कठिन था, और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने हर संभव सावधानी बरती। उन्होंने कहा एसडीआरएफ की टीम ने अपने प्रशिक्षण और अनुभव का उपयोग करते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। यह प्रयास पूरी तरह समयबद्ध और कुशल था, जिससे किसी और अप्रिय घटना को टाला जा सका। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जुट गए और उन्होंने रेस्क्यू टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की खुले दिल से प्रशंसा की। पुलिस ने बताया कि घायलों के परिजनों को तत्काल घटना की सूचना दे दी गई है।
