January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

दो फैक्ट्रियों में भड़की आग,लाखों का नुकसान

भदईपुरा में अज्ञात कारणों से टायरों के गोदाम और प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में अचानक आग लगने से मचा हड़कम्प
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। शुक्ला फार्म भदईपुरा में अज्ञात कारणों से टायरों के एक गोदाम व प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आज पर काबू पाया। लेकिन तब तक टायर गोदाम में रखे सैकड़ो की संख्या में छोटे और बड़े टायर, ऑफिस, बाईक जल कर राख हो गए तो वहीं बगल की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में मशीनें व प्लास्टिक दाना सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि टायर गोदाम की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई। इस अग्निकांड में लगभग 60 से 70 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। इस दौरान समीप की दूसरी फैक्ट्री भी आग की इस घटना से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।। जानकारी के अनुसार ग्राम कनकपुर निवासी गुरप्रीत सिंह की बसंत विहार शुक्ला फार्म तीन पानी के पास भदईपुरा में गुरप्रीत इंटरप्राइजेज के नाम से टायरों की फैक्ट्री और गोदाम है। उन्होंने बताया बीती रात वह गोदाम बन्द कर अपने घर चले गए। आज प्रातः लगभग 7 बजे आसपास के लोगों ने फैक्ट्री और गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा और इसकी सूचना उन्हें दी। जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह से गोदाम और फैक्ट्री के शटर खोले तो देखा अंदर भीषण आग लगी हुई थी। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत की और किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक वहां रखे मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, जीप, पिकअप आदि वाहनों के सैकड़ो टायर जल कर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई और ऑफिस भी पूरी तरह से आग के हवाले हो गया और वहां मौजूद एक बाइक भी पूरी तरह से जल गई। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पूरे कुमाऊं में टायरों की सप्लाई करते थे। उनका कहना है कि इस अग्निकांड में 60 से 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान समीप की प्लास्टिक कुर्सी बनाने की दूसरी फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। जिसमें फेक्ट्री में मौजूद सामान मोटर, मशीनरी जलकर राख हो गई। फैक्ट्री स्वामी के अनुसार उसे लगभग बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की टीम में महेश चंद्र, नवल प्रभात, प्रकाश पांडे, सुजीत काला, दीपक बिष्ट, गंगोत्री, सुरेश, सुंदर सिंह, गिरीश बिष्ट, नरेश, मदन सिंह व गौरी ने आग बुझाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *