January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

चलती एंबुलेंस में भड़की आग, मचा हड़कम्प

देहरादून(उद संवाददाता)। डोईवाला क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। यह घटना लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास उस वक्त घटी जब श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से एक मरीज को देहरादून ले जाया जा रहा था। अचानक एंबुलेंस में आग भड़क उठी, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्यवश, एंबुलेंस में सवार लोगों ने समय रहते आग की भनक लगा ली और तत्काल मरीज को बाहर निकालकर सुरक्षित दूसरी व्यवस्था से अस्पताल पहुंचाया गया। इससे एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इससे एंबुलेंस की तकनीकी सुरक्षा और नियमित जांच व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने की असल वजह क्या थीकृक्या यह तकनीकी खराबी थी, या लापरवाही का मामला। फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *