हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे : उषा राणा माही पास अंकिता हत्याकांड की साजिश से जुड़े साक्ष्य !
देहरादून (उद संवाददाता)। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं। अभी ‘ऑडियो गर्ल’ उर्मिला सनावर का विवाद थमा भी नहीं था कि अब उषा राणा माही नामक एक महिला ने इस प्रकरण में नए राजदार के रूप में एंट्री कर सियासी पारा बढ़ा दिया है। उषा राणा ने दावा किया है कि उनके पास अंकिता हत्याकांड की साजिश से जुड़े ऐसे साक्ष्य हैं, जो बड़े-बड़ों की पोल खोल सकते हैं। उषा राणा माही ने सोशल मीडिया पर एक विवादित तस्वीर साझा करते हुए सीधा निशाना दर्शन भारती पर साधा है। उन्होंने भगवा चोले का जिक्र करते हुए उन्हें ‘कालनेमि’ की संज्ञा दी और आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी के साथ गद्दारी करने वालों की साजिश के सबूत उनके पास सुरक्षित हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और उत्तराखंडियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगी, वक्त आने पर सारे खुलासे करूंगी। उषा राणा द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दर्शन भारती के साथ आरती गौड़ भी नजर आ रही हैं। यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि दर्शन भारती ने पूर्व में आरती गौड़ को पहचानने से साफ इनकार कर दिया था। अब इस नई एंट्री ने दर्शन भारती की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। गौरतलब है कि उर्मिला सनावर को, जिसका पता 9 दिनों तक पुलिस नहीं लगा पाई थी, दर्शन भारती ही दिल्ली से देहरादून लाए थे और उसे अपने संरक्षण में रखा था। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की जांच के बाद कोर्ट ने तीनों मुख्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है, लेकिन हालिया ऑडियो वायरल मामले और अब उषा राणा माही के दावों ने नई बहस छेड़ दी है। 16 जनवरी को जब उर्मिला अपना फोन कोर्ट में जमा करने पहुंची, तब दर्शन भारती ने कहा था कि ‘उर्मिला का चौप्टर अब क्लोज हो गया है। लेकिन अब उषा राणा माही की एंट्री ने संकेत दिए हैं कि अंकिता मामले में अभी कई राज दफन हैं। यदि उषा राणा माही के पास वास्तव में ऐसे साक्ष्य हैं जिनसे पुलिस अब तक कोसों दूर है, तो आने वाले दिनों में न केवल सफेदपोश नेताओं बल्कि कई भगवाधारियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
