48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली: महापंचायत में पार्षद सौरभ के हमलावरों को पकड़ने का आज शाम तक का समय
एसएसपी कार्यालय पर होगा बेमियादी धरना, बेहड़ के आवास पर महापंचायत में जुटे जुटे सैकड़ों लोग
रूद्रपुर । किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर हुए हमले के हमलावरों को 48 घंटे के बाद भी न पकड़ने पर श्री बेहड़ के आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर रूद्रपुर, किच्छा, जसपुर, खटीमा, गदरपुर, लालपुर आदि क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में रोषित कार्यकर्ताओं की मंगलवार को दोपहर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर से पुलिस की निष्क्रियता पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। विधायक श्री बेहड़ ने कहा कि वह शांत तरीके से पुलिस को जांच का पूरा समय दे रहे हैं। उन पर समर्थकों का पूरा दबाव है। पुलिस उनके सब्र का इम्तिहान न ले। यदि बुधवार शाम तक हमलावरों को गिरफ्रतार नहीं किया गया तो एसएसपी कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा। किच्छा से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ राज बेहड़ पर हुए जानलेवा हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस घटना के विरोध में विधायक तिलक राज बेहड़ के आ“वान पर उनके आवास पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्री बेहड़ के समर्थक उमड़ पड़े। सभा में न केवल किच्छा बल्कि जसपुर से लेकर खटीमा तक के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री बेहड़ अत्यंत भावुक नजर आए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सौरभ राज बेहड़ केवल उनका पुत्र नहीं है, बल्कि वह जनता का बेटा है जिसे क्षेत्र के लोगों ने ही पार्षद चुनकर अपनी सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि एक जिम्मेदार विधायक के पार्षद पुत्र पर इस तरह जानलेवा हमला हो सकता है और अपराधी खुलेआम घूम सकते हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। उन्होंने जनता से आ“वान किया कि आज फैसला लेने का समय है कि क्या वे पुलिस की इस कार्यप्रणाली और बढ़ती अराजकता के खिलाफ उनके साथ खड़े होंगे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने जनपद उधम सिंह नगर की कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार किए। वक्ताओं का आरोप था कि जनपद की पुलिस केवल अवैध वसूली, जमीनों के विवाद और खनन के कार्यों को निपटाने में व्यस्त है, जबकि आम नागरिक और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है। जसपुर विधायक आदेश चौहान और उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावरों का पुलिस की पकड़ से बाहर होना बेहद शर्मनाक है और यह पुलिस की कार्यक्षमता पर बड़े सवालिया निशान खड़े करता है। मामले की गंभीरता और बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए एसपी सिटी उधम सिंह नेगी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि विधायक तिलक राज बेहड़ और उपस्थित समर्थक पुलिस के आश्वासनों से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आए। अंत में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन को कल ;आजद्धशाम तक का समय दिया जाए। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं होती है, तो परसों ;कलद्धसे पूरे जिले में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसके तहत रुद्रपुर शहर और बाजार बंद करने की भी चेतावनी दी गई है। इस बैठक में नारायण पाल, प्रेमानंद महाजन, राजेश प्रताप सिंह, सुशील गाबा, परिमल राय, संजय जुनेजा, इन्द्रजीत सिंह, राजकुमार ठुकराल, सुमित्तर भुल्लर, मोहन खेड़ा, राजेश प्रताप,सुभाष बेहड़, ममता हालदार, मोनिका ढ़ाली, गौरव खुराना, परवेज कुरैशी, गुलशन नारंग, विजय अरोरा, हरीश बत्रा, हरीश अरोरा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

