January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

दो नर्सिंग होम के कर्मचारी भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे

मंगलवार रात हुआ खूनी संघर्ष,कई घायल
रुड़की (उद संवाददाता)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड पर स्थित दो निजी अस्पतालों के कर्मचारियों के बीच मंगलवार रात जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया। मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनहरा रोड पर कैलाश अस्पताल और आशा नर्सिंग होम आमने-सामने स्थित हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला नर्स इन दोनों ही नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देती है। मंगलवार की रात उक्त नर्स कैलाश नर्सिंग होम से एक महिला मरीज को बेहतर उपचार के बहाने आशा नर्सिंग होम ले गई। जैसे ही कैलाश अस्पताल के प्रबंधन और कर्मचारियों को इस बात की भनक लगी कि उनकी मरीज को दूसरे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है, वे आपा खो बैठे।विवाद की शुरुआत तब हुई जब कैलाश नर्सिंग होम के दर्जनों कर्मचारी आक्रोशित होकर आशा नर्सिंग होम पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार चीजें निकल आईं और अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस मारपीट में दोनों अस्पतालों के कई कर्मचारियों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस गुंडागर्दी से वहां भर्ती अन्य मरीजों और उनके तीमारदारों में भी दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही हमलावर वहां से खिसक चुके थे। हालांकि इस मामले में बुधवार दोपहर तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को ििलखत तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *