January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

दुष्यंत गौतम ने ली हाईकोर्ट की शरण,अपनी लोकेशन बतायी : उर्मिला सनावर, सुरेश राठौर, कांग्रेस, उत्तराखंड कांग्रेस, आलोक शर्मा, आम आदमी पार्टी समेत 11 को पार्टी बनाते हुए मानहानि का दावा किया

अंकिता हत्याकांड के दौरान दस दिन का शेड्यूल जारी किया
देहरादून।  अंकिता भंडारी मर्डर केस में वीआईपी के तौर पर नाम उछलने के बाद भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम अब दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गये हैं। गौतम ने उर्मिला सनावर, सुरेश राठौर, कांग्रेस, उत्तराखंड कांग्रेस, आलोक शर्मा, आम आदमी पार्टी समेत 11 को पार्टी बनाते हुए मानहानि का दावा किया है। दुष्यंत का कहना है कि उनका नाम जबरदस्ती इस मामले ेमं घसीटा गया है। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। लगभग 250 पेज की इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिमरन बरार और नीलमणि गुहा ने दुष्यंत की ओर से दायर किया है। इसमें उर्मिला सनावर और अन्य को पार्टी बनाया है। गौतम ने अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई की अपील की है।
दुष्यंत गौतम ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कर कहा कि हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर, एक्ट्रेस उर्मिला सनावर द्वारा उसके सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। जिसे खुद देखकर व सुनकर और लोगों से पता चला कि बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो व वीडियो हैं।
आरोपियों ने कांग्रेस, UKD, AAP एवं अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सुनियोजित योजना से आपराधिक षडयंत्र करके, झूठी व भ्रामक फैलाने वाली वीडियो बनाकर मुझे, BJP और और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है। मुझे सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में झूठा फंसाने की कोशिश की गई है।
उन ऑडियो वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी हुआ है। आरोपियों ने उत्तराखंड भाजपा पदाधिकारियों को बदनाम करने, मानसिक रूप से प्रताड़ना देने, उत्तराखंड व देश के अन्य राज्यों में मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने, उत्तराखंड में दंगे फैलाने, शांति व्यवस्था भंग करने व उपद्रव करने व करवाने का कार्य किया है। यह पूरी घटना सुनियाेजित रूप से आपराधिक षड्यंत्र कर कांग्रेस पार्टी, AAP, UKD आदि के मिलीभगत से हुई है। घटना में भारतीय न्याय संहिता के अलावा आईटी एक्ट के प्रावधानों का भी उलंघन हुआ है।
पुलिस ने दुष्यंत गौतम की शिकायत पर सुरेश राठौर, उर्मिला सनावर, कांग्रेस, UKD, AAP के पदाधिकारियों और अज्ञात के विरुद्ध आईटी एक्ट 66D, 66E, BNS की धारा 336(4), 353(2), 356(3), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दुष्यंत ने अपनी लोकेशन बतायी है। याचिका के अनुसार दुष्यंत कुमार गौतम की लोकेशन इस प्रकार रहीकृ 10 सितंबर 2022- नई दिल्ली, ’ 13 सितंबर 2022, नई दिल्ली, 14 सितंबर 2022 नई दिल्ली,’ 15 सितंबर 2022, नई दिल्ली, 16 सितंबर 2022 ,उत्तर प्रदेश, 17 सितंबर 2022, नई दिल्ली,18 सितंबर 2022, नई दिल्ली 19 सितंबर 2022 उड़ीसा, 20 सितंबर 2022- नई दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *