डम्पर ने कार और राहगीर को रौंदा,युवक की मौत, दो गंभीर
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रंचिंग ग्राउंड के समीप एक अनियंत्रित डम्पर ने सड़क पर भारी तबाही मचाई। डम्पर ने पहले एक कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे चल रहे एक पैदल युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रंचिंग ग्राउंड के पास तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर के चालक ने नियंत्रण खो दिया। डम्पर ने सामने से आ रही कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और पास ही पैदल चल रहे युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने पैदल चल रहे युवक को मृत घोषित कर दिया। कार सवार दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग नैनीताल के रहने वाले हैं। चालक और वाहन हिरासत में घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल डम्पर को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि हादसा वाहन की तकनीकी खराबी से हुआ या चालक की लापरवाही के कारण।
