January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक,चालक निलंबित

देहरादून(उद संवाददाता)।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में गुरुवार को गंभीर लापरवाही सामने आई जब उनकी फ्लीट में शामिल पायलट वाहन स्टार्ट ही नहीं हुआ। वाहन को बाद में धक्का देकर स्टार्ट किया गया, तब तक मुख्यमंत्री की फ्लीट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो चुकी थी। इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन अभिनव कुमार के निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने पायलट कार के चालक दीपक सैनी को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं, इस घटना के कारणों की जांच सीओ यातायात को सौंपी गई है। घटना गुरुवार दोपहर बाद हुई। मुख्यमंत्री को एक कार्यक्रम में शामिल होना था और जब फ्लीट तैयार हुई, तब पायलट वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। स्थिति पर काबू पाने के लिए दूसरे वाहन को आगे लगाकर फ्लीट रवाना कर दी गई, जबकि पायलट कार को अन्य कार्मिकों की मदद से धक्का देकर बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस विभाग ने इसे सुरक्षा डड्ढूटी में चूक माना है। चूंकि मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने घटना के तुरंत बाद त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी सुरक्षा को सात दिनों में विस्तृत जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही, सभी सुरक्षा वाहनों की वर्तमान स्थिति का तत्काल भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा डड्ढूटी से हटाने की आवश्यकता होगी, उनके प्रतिस्थापन की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *