January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

हरिद्वार स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में धामी ने की पूजा-अर्चना

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की।मुख्यमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर, हरिद्वार में दुग्धाभिषेक, हवन एवं पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ ही कुंभ 2027 के सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी जी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास जी, दिगंबर अखाड़े के श्री वैष्णो दास जी, निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत मुरलीदास जी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात उपनगर कनखल स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर माननीय विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, स्वामी यतिश्वरानंद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *