मूर्ति खंडित करने वालों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
रूद्रपुर (उद संवाददाता)।गदरपुर में बुक्सा जनजाति के आराध्य श्रद्धेय राजा जगत देव सिंह की प्रतिमा खंडित किए जाने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को भाजपा विधायक अरविंद पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और इस गंभीर मामले में कार्रवाई की मांग की। विधायक पांडेय ने एसएसपी की गैर मौजूदगी में एसपी क्राइम निहारिका तोमर से मुलाकात की और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की प्रतिमा को लगभग दस माह पहले अज्ञात अराजक तत्वों ने रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त कर दिया था, लेकिन अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विधायक पांडेय ने कहा कि राजा जगत देव सिंह बुक्सा जनजाति के आस्था के केंद्र हैं और उनकी प्रतिमा को खंडित करना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करने का प्रयास है। उन्होंने एसपी क्राइम को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी और जिले के कप्तान की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन समय पर कार्रवाई करे। उन्होंने कप्तान पर तंज कसते हुए कहा कि 11-30 बजे का समय देने के बावजूद उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। बता दें कि 26 दिसंबर को दलपुरा दल मंदिर के समीप विधायक पांडेय ने राजा जगत देव सिंह की नई प्रतिमा स्थापित की थी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष लाखन सिंह, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल, महादेव सिंह, वीर सिंह, नरेंद्र सिंह कोरंगा, गोपी सागर, पप्पू सिंह, धर्म सिंह बीडीसी मेंबर, स्वरूप सिंह प्रधान, राकेश सिंह, प्रीतम सिंह, किशन सिंह बाबा, श्याम सिंह, सोमल सिंह, भूप सिंह और बुक्सा जनजाति अध्यक्ष काशीपुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
