ताबीज का झांसा देकर दिल्ली की महिला के साथ हरिद्वार में दुष्कर्म
दिल्ली और हरिद्वार दोनों जगह दर्ज मुकदमों के बाद ज्वालापुर पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार (उद संवाददाता)। हरिद्वार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने ताबीज दिलाकर उसकी बीमारी दूर करने का झांसा देकर उसे हरिद्वार ले आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे शराब पिलाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और अब उस पर अपने पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह लंबे समय से बीमार थी। इसी दौरान सोनू सिंह नामक युवक उसके घर आता-जाता था और भरोसा दिलाया कि हरिद्वार में विशेष ताबीज बनवाने से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 28 नवंबर को आरोपी उसे हरिद्वार ले आया, जिसमें उसकी बुआ की बेटी और सोनू का एक दोस्त भी साथ थे। हरिद्वार पहुंचने के बाद सोनू उसे ज्वालापुर रेलवे स्टेशन स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले गया। वहां उसने महिला को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद वह कहीं से उसे ताबीज दिलाकर वापस ले गया। महिला ने बताया कि आरोपी घटना के बाद लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है और पति को छोड़ने का दबाव डाल रहा है। ऐसा न करने पर पति की जान को भी खतरा बताया जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर हरिद्वार में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है और जांच के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा और कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया है। इस मामले ने महिलाओं की सुरक्षा और मानसिक शोषण के खिलाफ संवेदनशीलता को फिर से केंद्र में ला दिया है।
