कर्ज में डूबी महिला ने फ़ांसी लगाकर दी जान
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। लोगों के कर्ज में डूबी एक महिला ने सोमवार की सायं घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को फांसी से उतार कर चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया नम्बर एक निवासी 50 वर्षीय महिला चम्पा राय पत्नी दलीप राय एक राईस मिल में काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। बताया जाता है कि उसने अनेक लोगों से परिवार के भरण पोषण व अन्य कार्यों के लिए रूपये उधार लिये थे और जिन लोगों से उसने रूपये लेने थे वह उसे रूपयें वापस नहीं लौटा रहे थे। जिस कारण चम्पा राय पिछले काफी दिनों से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थी और मानसिक रूप से तनाव में रहती थी। सोमवार की सायं जब परिजन घर में मौजूद नहीं थे तभी चम्पा राय ने घर में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। परिजनों ने घर आकर जब उसे फांसी पर लटका देखा तो शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग भी आ गये। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और चम्पा को फांसी से उतारकर चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चम्पा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पोस्टमार्टम कराने बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृृतका चम्पा की दो पुत्रियां व एक पुत्र है जिनमें एक पुत्री का विवाह हो चुका है। पति दलीप मजदूरी का काम करता है।
