सीएससी सेंटरों पर छापे, तीन सेंटर किये सील
रुद्रपुर।हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कॉमन सर्विस सेंटर पर फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले के खुलासे के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में भी प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया। बुधवार को गदरपुर एसडीएम ऋचा सिंह और तहसीलदार लीना चंद्रा धामी ने गूलरभोज के नई बस्ती स्थित विश्वास आॅनलाइन सर्विस सेंटर पर छापा मारा। जांच में सेंटर से एसडीएम की नोटरी मुहर के साथ एक खाली पेपर, पटवारी और कानूनगो सहित तीन अन्य अधिकारियों की मुहरें और पुराने बिजली के बिल बरामद हुए। सेंटर पर अन्य कई अनियमितताएं भी सामने आईं। संचालक कमलेश विश्वास संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिसके चलते सेंटर को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने केंद्र पर रेट लिस्ट चस्पा न करने पर नाराजगी जताई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेंटर पर फर्जी स्थायी निवास, जाति प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे। 100 से अधिक पुराने बिजली के बिलों के आधार पर सेंटर संचालक आॅनलाइन दस्तावेज तैयार करवाता था। बिलों में नाम सही होने पर पटवारी और कानूनगो आवेदन स्वीकृत कर देते थे, जिससे फर्जी दस्तावेज बनते थे। जांच में यह भी सामने आया कि कमलेश विश्वास ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए ग्राम प्रधान और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी मुहरें तैयार कर रखी थीं। अब तक यह अज्ञात है कि सेंटर ने कितने लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसी क्रम में बाजपुर में एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने क्षेत्र के ब्ैब् सेंटरों पर छापा मारा। पालिका कार्यालय के पास विधि एंटरप्राइजेज सेंटर पर जांच में पता चला कि संचालक का लाइसेंस गांव भीकमपुरी के लिए था, जबकि शहर में सेंटर संचालित हो रहा था। इस सेंटर को खामियां मिलने पर सील कर दिया गया। इसके बाद नंदपुर नरका टोपा में अरमान के सीएससी सेंटर पर छापा मारा गया। इस दौरान पैन, आधार कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और ग्राम प्रशासक का लेटर बरामद हुआ, और सेंटर को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि जिले में अभियान जारी रहेगा। पटवारी, कानूनगो और संचालकों की अनियमितताओं की जांच करते हुए प्रशासन ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सेंटरों को बख्शा नहीं जाएगा।
