राजा जगत देव के छठे वार्षिक उत्सव पर उमड़ा जनसैलाब
बुक्सा समाज के आराध्य की प्रतिमा स्थापना, भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन
गदरपुर/गूलरभोज। बुक्सा जनजाति समाज के आराध्य और लोकनायक राजा जगत देव के छठे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ डल बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और अपने आराध्य को नमन कर उनके त्याग, शौर्य और समाजहित में किए गए कार्यों को स्मरण किया। उत्सव के अंतर्गत राजा जगत देव की प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई। इससे पूर्व बुक्सा समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें राजा जगत देव के स्वरूप में सजे एक कलाकार को घोड़े पर सवार देखा गया। शोभायात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उत्सव के दौरान आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी समापन हुआ, जिसमें बुक्सा समाज की लगभग 30 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बलराज पासी ने राजा जगत देव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके बलिदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया। उत्साहित लोगों ने उन्हें कंधों पर उठाकर मंच तक पहुंचाया। अपने संबोधन में विधायक पांडेय ने बुक्सा समाज को अनुशासित, मेहनती और समाजहित के लिए सदैव अग्रसर रहने वाला समाज बताया। उत्सव के अवसर पर डल बाबा मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम संयोजक अतुल पांडेय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लाखन सिंह, अमर सिंह, राकेश कुमार सिंह, लखविंदर सिंह, धर्म सिंह, स्वरूप सिंह, मुकेश सिंह, कन्हैया सिंह, लाखन सिंह, राकेश सिंह, गंगा राम, सुरेश सिंह, स्वरूप सिंह, सोमल सिंह, कन्हई सिंह, दान सिंह, चरन सिंह, फूल सिंह, हरि सिंह, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह, आकाश सिंह, कुंवर सिंह, प्रीतम सिंह, जसवीर िसंह, श्याम सिंह, मनीष सिंह, कोमल सिंहचरण सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

2 जनवरी को धूमधाम से मनेगा राजा जगदेव जी का जन्मदिन
गूलरभोज। बुक्सा जनजाति समाज के आराध्य महाप्रतापी श्रद्धेय राजा जगदेव जी का जन्मदिन आगामी 2 जनवरी को पूरे क्षेत्र में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में डल बाबा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक और कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक गांव में पधान के आवास पर सामूहिक रूप से केक काटकर राजा जगदेव जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। समाजजनों ने कहा कि राजा जगदेव जी का जीवन संघर्ष, त्याग और समाजहित की भावना का प्रतीक है। उनके आदर्श आज भी जनजातीय समाज को एकजुट रखने का कार्य कर रहे हैं। जन्मदिन कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व, विचार और जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धेय राजा जगदेव जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वार्षिक विशाल मेले के आयोजन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। वक्ताओं ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाएं। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक एकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनकल्याण से जुड़े आयोजन प्राथमिकता में रहेंगे। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और गांव-गांव तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम में समाज के तमाम वरिष्ठ सदस्य, युवा और बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि राजा जगदेव जी की शिक्षाओं और आदर्शों को व्यापक रूप से फैलाया जा सके।
