January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

पार्षद ने युवक को गोली से उड़ाया

जज फार्म में क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सनसनीखेज वारदात, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। शहर के जज फार्म क्षेत्र में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते भाजपा समर्थित पार्षद ने युवक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया है और आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रामपुर रोड स्थित जज फार्म इलाके में देर रात गोली चलने की सूचना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर अचानक गोली की आवाज सुनाई दी और मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक जज फार्म निवासी नितिन लोहनी को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू और नितिन लोहनी के बीच कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था, जो अब खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया। आरोपित पार्षद की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मौके पर बरामद की गई । पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी।। एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा मृतक की गोली लगने से मृत्यु हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं का परीक्षण किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग बताते हैं कि आरोपी पार्षद का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आया है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच निष्पक्ष तरीके से सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल देखा गया, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहन जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह विवाद किस विषय को लेकर हुआ और किस स्तर तक बढ़ा। वहीं, मृतक के परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही आरोपी पार्षद के साथ हुए एक विवाद में विधायक बंशीधर भगत ने कोतवाली के बाहर धरने पर बैठकर पार्षद के समर्थन में जबरदस्त हंगामा किया था। उस दौरान तत्कालीन एसएसपी भी मौके पर पहुंचे थे। तब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *