सीबीआई जांच की सिफारिश से कांग्रेस संतुष्ट नहीं: ज्योति
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे राज्य में लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। बीते दिनों पहले अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद सीएम धामी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। हालांकि, सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी महिला कांग्रेस असंतुष्ट दिख रही है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है, लेकिन वे इस फैसले से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच किसी मौजूदा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी अभी केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही हैं। ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच में शामिल वीआईपी का नाम छिपाने के लिए हेरफेर किया जा सकता है। इसलिए, उन्होंने मांग की कि जांच सिर्फ हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में ही की जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महिला कांग्रेस उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की पिछली घटनाओं के खिलाफ एक अभियान शुरू करेगी।
