कांग्रेस नेताओं ने किसान की मौत के मामले में एसएसपी पर साधा निशाना
मृतक के परिवार से की मुलाकात
काशीपुर। किसान सुखवंत सिंह की मौत के मामले में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ग्राम पैगा स्थित मृतक के आवास पर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने मृतक परिजनों को सांत्वना देने के बाद उधम सिंह नगर एसएसपी पर जमकर निशाना साधा। निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे बाद मृतक सुखवंत सिंह के आवास पर पैगा पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मृतक परिजनों से इस बारे में कंप्लीट जानकारी लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आश्वस्त कराया कि हर हाल में मृतक परिवार को न्याय मिलेगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि वायरल वीडियो में मृतक ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर सर्वाधिक गंभीर आरोप लगाए थे तो सबसे पहले एसएसपी को पनिशमेंट क्यों नहीं किया गया। घंटे तक चली बातचीत में मृतक के परिवार वालों ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि 19 तारीख तक प्रशासन व जन्म प्रतिनिधियों के बीच बैठकर हुई वार्ता के लिए मोहलत दी गई है यदि इस बीच उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 20 तारीख को एक बार फिर से आर पार की लड़ाई के लिए वह विवश हैं।
